
समाचार गढ़ 3 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शुक्रवार शाम घुमचक्कर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को पकड़ा। पुलिस दल ने एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी बसों में बैग काटने, जेब तराशने और ताले तोड़कर चोरी करने जैसी वारदातों में लिप्त रहे हैं।
पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हरियाणा से राजस्थान तक कई स्थानों पर चोरी कर चुके हैं और श्रीडूंगरगढ़ में भी चोरी की नीयत से आए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में 40 वर्षीय सुनील पुत्र प्रकाश सांसी निवासी रामसिंह कॉलोनी, हांसी (हिसार), 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र नरेश सांसी निवासी बरसी जाटान (भिवानी, हिसार) और 25 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सुब्बे सिंह सांसी शामिल हैं।
फिलहाल तीनों को हवालात में बंद कर पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।