
समाचार गढ़ 22 अप्रैल 2025 प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।सोमवार को बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय मित्तल ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, डॉक्टर चैंबर, भर्ती वार्ड और तापघात वार्ड का जायजा लिया। गर्मी से निपटने के लिए तापघात वार्ड में एसी लगाने के निर्देश दिए।

अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई और साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, अस्पताल प्रभारी किशन बिहानी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। डॉ. मित्तल ने ऑक्सीजन प्लांट व लेबोरेटरी की भी जांच की और सभी व्यवस्थाएं चुस्त रखने के निर्देश दिए।
