
समाचार गढ़ 20 फरवरी 2025 तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने बताया की स्वर्गीय लूणकरणजी बोथरा का स्वर्गवास आज प्रातः 9:30 बजे हो गया था।
पारिवारिक जनों की प्रेरणा एवं सहमति से तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने तत्परता से सरदारशहर की तेरापंथ युवक परिषद से संपर्क करके जिनका अभी कुछ दिन पूर्व ही सरदार शहर में प्राणनाथ हॉस्पिटल में आई डोनेशन बैंक की स्थापना की गई थी
तत्परता से डॉक्टर रविंद्र जी ने श्री डूंगरगढ़ पहुंचकर स्वर्गीय नेत्र दानी लूणकरणजी बोथरा का नेत्रदान करवाया।
इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ से अध्यक्ष मनीष जी नौलखा मंत्री अमित जी बोथरा पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया उपस्थित रहे।
पारिवारिक जनों में मानक जी बोथरा, प्रवीण बोथरा, उत्तमचंद जी पुगलिया, गुलाब जी बोथरा आदि उपस्थित रहे।

