
समाचार गढ़, 20 फरवरी। सेसोमूं स्कूल के नर्सरी विंग (नर्सरी, एल.केजी तथा यू.केजी) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं विशिष्ट अतिथि संस्था चेयरपर्सन मेडम पद्मा मूंधड़ा ने नन्हें-मुन्नों को पुरस्कार वितरित किए। वर्ष भर होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 75 बच्चों को 140 पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बच्चों से अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चेरपर्सन मेडम पद्मा मूंधड़ा ने शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों के महत्व पर बल दिया। पुरस्कार समारोह में स्कूल प्राचार्य श्री सुब्रत कुण्डू , हिन्दी विभागाध्यक्ष बबीता प्रधान, प्रीति राजपुरोहित, हेमलता गौड़, पूजा दुबे, क्षेमकंवर भाटी, अचुकी कठौतिया आदि मौजूद रहे।