
समाचार गढ़ 25 अप्रैल 2025 राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। राजस्थान में एक बार फिर आंधी अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा । इससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर,भरतपुर, व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बरसात की संभावना है।इस दौरान 40 -50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ।मौसम केंद्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने एवं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।साथ ही मौसम में बदलाव के कारण हिटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 1मई से 7 मई के बीच मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम खराब रहने की प्रबल संभावना जताई गई है।