
समाचारगढ़ 22 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं या आपात स्थितियों में मदद के लिए हमेशा तत्पर, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को “स्वामी गीगदास पर्यावरण एवं प्रकृति सेवा सम्मान” मिला है। यह सम्मान समिति को छापर के कालू कल्याण केंद्र में आयोजित समारोह में पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। समारोह में समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समिति को बधाई दी। हर साल पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
