समाचार गढ़, 22 सितम्बर। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 10 सितम्बर से जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के नेतृत्व में यह आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है। आज धरने में कई महत्वपूर्ण स्थानीय नेता और ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें सरपंच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, बजरंगलाल चोटिया, और अन्य प्रमुख ग्रामीण जैसे प्रभुराम, तोलाराम, दुलाराम, और गजानन्द शर्मा शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब का ठेका गाँव की सामाजिक स्थिति को बिगाड़ रहा है और इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। धरने के आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि गाँव में शांति और सामाजिक सामंजस्य बना रहे। स्थानीय निवासियों की एकता और संघर्ष इस आंदोलन को और अधिक मजबूत बना रहा है। ग्रामीणों का उद्देश्य शराब ठेका बंद कराना और गाँव में एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…