समाचार गढ़, 9 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के पास से गुजरती सड़क नेशनल हाईवे11, न्यायालय के सामने अनियंत्रित कैंपर गाड़ी नेशनल हाईवे के किनारे लगे बैरिकेड को तोड़कर सर्विस रोड की तरफ चली गई। जिसके कारण कैंपर गाड़ी क्षतिग्रत हो गई। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति या अन्य वाहन मौजूद नहीं था नहीं तो कोई जनहानि भी हो सकती थी। घटना के बाद वहां से गुजरने वाले वाहन व आस पास के लोग एकत्रित हो गए। बता दें कि क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है पिकअप और कैंपर गाड़ी तेज रफ्तार से चलने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रशासन द्वारा भी लगाम कसने के लिए प्रयास नहीं किया जा रहे हैं।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…