समाचारगढ़ 13 अगस्त 2024 श्रीडूंगरगढ़।क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गत छः माह से मानदेय नहीं मिलने पर मंगलवार को स्थानीय महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शन किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को गत छः माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है।इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है।लेकिन मानदेय भुगतान की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें मानदेय के साथ सुपोषण कार्यक्रम, उड़ान योजना,मोबाइल रिचार्ज व प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी गत एक वर्ष से नहीं हुआ है।कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विभाग जानबूझकर मानदेय भुगतान में देरी कर रहा है जबकि पूरे जिले में समय पर भुगतान हो रहा है।इस अवसर पर मंजू स्वामी,राजू देवी,प्रेमलता,माया शर्मा,संतोष देवी,मैना देवी,लक्ष्मी,भंवरी सोनी,पूजा मारू, कलावती मारू, परमेश्वरी देवी,सारदा पारीक,मंजू कस्वां,रेखा राजपूत,पाना गुर्जर,संजू पंवार,गायत्री शर्मा,मंजू बाला, अनार कंवर,जतन कंवर,उमेद बानो, संगीता शर्मा सहित अनेक सहायिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…