
चोरी की वारदातों की बढ़ती फेहरिस्त में एक और नाम: झंझेऊ गांव में रात के सन्नाटे में चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल ले उड़े
समाचार गढ़, 9 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़ | सेरूणा क्षेत्र
क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और पुलिस के खुलासे की प्रतीक्षा में लंबित मामलों की सूची दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार तड़के एक नई चोरी ने ग्रामीणों को दहला दिया। झंझेऊ गांव में हाईवे के पास दीपेन्द्र सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों का सामान चुरा लिया।
दीपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. मघसिंह का परिवार घर की बाखल में सो रहा था। रात के अंधेरे में चोर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर भारी संदूकों को खंगाल डाला। सामान बिखेरने के बाद चोर दो छोटी संदूकें उठाकर फरार हो गए। बाद में ये संदूकें दीपेन्द्र की ही खेड़ी में 500 मीटर दूर टूटी हालत में मिलीं, जिनमें से चोर करीब 5 तोला सोना, 4 जोड़ी चांदी की पायलें और 5,000 रुपये नकद लेकर चंपत हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सेरूणा थाने से हैड कांस्टेबल आवड़दान, कांस्टेबल सांवरमल और डीआर पवन मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।
ग्रामीणों की मांग है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए, मामले की गहराई से जांच कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उनका सामान वापस दिलवाया जाए।