
समाचार गढ़, 1 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने और सफाई अभियान जारी रहा। नगरपालिका कार्मिकों ने गांधी पार्क के आसपास से अतिक्रमण हटाया और बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया।

सफाई निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि बाजार में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पालिका पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे भी सहयोग करें और बाजार को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने में योगदान दें।