
समाचार गढ़, 1 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल के पास में 3 फरवरी 2025, सोमवार को नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा (टैगोर हॉस्पिटल, मानसरोवर, जयपुर) अपनी सेवाएं देंगे।
अस्पताल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि इस शिविर में उन मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा, जो घुटनों और कुल्हों के दर्द, जकड़न, चलने में कठिनाई या जोड़ों के अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं।
नि:शुल्क घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण
तोलाराम पारीक ने आगे बताया कि RGHS एवं चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क घुटना और कुल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा RGHS, CGHS, ECHS, रेलवे, चिरंजीवी योजना और प्रमुख TPA के माध्यम से कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
जरूरी जानकारी
✅ स्थान: संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल के पास, श्रीडूंगरगढ़
✅ समय: 3 फरवरी 2025, सोमवार
✅ अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें: 9251545541
जो भी मरीज इस शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं।