समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75वें वर्ष “अणुव्रत अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में आयोजित अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता-2023 की आधार पुस्तिका का विमोचन गुरुवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक पवनकुमार सेठिया ने बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा लिखित नैतिकता, चरित्र और अणुव्रत पुस्तक और प्रश्न पुस्तिका का लोकार्पण गुरुवार को सुबह 10बजे मालू भवन में डॉ. साध्वी सम्पूर्णयशा के पावन सान्निध्य में किया जाएगा।