समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखंड के बिग्गावास रामसरा के होनहार युवा जेठाराम जाखड़ का कोरोना के कारण असमय निधन हो जाने के उपरांत उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आगामी 11 मई को विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तेजा मंदिर में किया जाएगा। जेठाराम जाखड़ चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने व अधिक से अधिक रक्त संग्रहण हेतु कार्यकर्ताओं की टीमें उपखंड क्षेत्र के हर गांव ढाणी में संपर्क स्थापित कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने उपखंड के सातलेरां, बिग्गा, कितासर बिदावतान, शीतल नगर, कितासर भाटियान, धीरदेसर चोटियां तथा कुंतासर व रेवाड़ा गांवों में पहुंच कर रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाने की अपील की।