समाचार गढ़, 24 अप्रैल 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कल मंगलवार को निकलने वाली धाम यात्रा में इंडोनेशिया के कलाकार भी शामिल होंगे। धर्म यात्रा संयोजक बृजलाल तावानियां ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु नवीन मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय राम लीला लेकर आ रहे हैं। इंडोनेशिया के कलाकार बीकानेर पहुंच गए है। और ये कलाकार विदेश में होने वाली राम लीला का प्रदर्शन यात्रा से पहले हाई स्कूल भूतनाथ मंदिर के पास करेंगे। इस धर्म यात्रा में क्षेत्र के लोगों को इंडोनेशिया के राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण को दिखने और उनकी रामलीला दिखने का मौका मिलेगा। देश के कोने कोने से आये किन्नर योग शिक्षक भी करेंगे इंडोनेशिया के रामायण कलाकारों का स्वागत।
हनुमानजी मंदिर के पास मारपीट, सिर पर ईंट मारने से युवक गंभीर घायल
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीसर उतरादा गांव में एक युवक को सिर पर ईंट मारने की घटना सामने आई है, जिससे पीड़ित के सिर और कान…