समाचार-गढ़ बीकानेर, 2 नवम्बर 2023 । विधानसभा चुनाव 2023 के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल सात प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
बीकानेर पश्चिम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ बी.डी कल्ला ने नाम निर्देशन पत्र जमा करवाया। डा बी डी कल्ला ने दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नोखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुशीला देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। सुशीला डूडी ने भी दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी के रूप में रेवंत राम पंवार ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 4 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। श्रीडूंगरगढ़ से असंख्य समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में आसाराम, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सावंत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ताराचंद एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया प्रत्याशी के रूप में गिरधारी लाल द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
नाम निर्देशन पत्र 6 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…