समाचार-गढ़ 18 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर आडसर बास स्थित महेश्वरी सेवा सदन में परम पूज्य श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी द्वारा आत्म लिंग पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जा रहा है। स्वामी जी ने इस दौरान लयबद्ध तरीके से मंत्रमुग्ध कर देने वाली ध्वनि के साथ शिव पूजन किया जा रहा है। इस पूजन की खास आकर्षण यह है कि इसमें पावन कैलाश पर्वत से लाया गया पुण्य शीला का भी पूजन किया जा रहा है। इस दौरान 100 सहजोड़ों द्वारा चार याम की पूजा की जा रही है।