समाचार-गढ़, 18 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनैतिक सरगर्मियां बढ़नी शुरू हो चुकी है। इस राजनैतिक द्वंद में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए माकपा-भाजपा-कांग्रेस तीनों ने ताल ठोक दी है। राजस्थान सरकार के बजट में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का भी विशेष ध्यान रखा गया है। वर्तमान विधायक गिरधारी लाल महिया को राजस्थान की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए उपहारों को प्राप्त करने का जहां अवसर मिला तो वहीं कांग्रेस ने सत्तारूढ़ सरकार के प्रदेश हितैषी रूप को जनता के सामने रखने के साथ खुद के प्रयासों का भी उल्लेख करने में कमी नहीं रखी। जनता ने इसे तो स्वीकार कर लिया पर पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी और पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा ट्रोमा सेंटर को लेकर की जा रही बयानबाजी न केवल प्रतिद्वंद्वी कार्यकर्ताओं बल्कि खुद भाजपा के कार्यकर्ताओं को हंसाने और बाल नोचने वाली लग रही है। एक भाजपा कार्यकर्ता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि “के कराँ, म्हारे तो ओई पाँति आयडो लागै। कठै काडा”।
भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने ट्रोमा सेंटर को लेकर कहा कि सरकार ने पहले भी पॉली ट्रोमा सेंटर बनाने की बात कही थी तो अब क्या दो पॉली ट्रोमा सेंटर बनेंगे। जबकि पिछली बार मिनी ट्रोमा सेंटर की घोषणा की गई थी परंतु इस बार ट्रोमा सेंटर की घोषणा हुई है जो क्षेत्र के लिए नितांत आवश्यक है। परंतु धरातलीय ज्ञान की कमी के चलते नेताजी उल्टा खुद ट्रॉल हो गए। अब प्रतिपक्ष को चस्केदार टॉपिक भी मिल गया है।
इस फिसलती जुबान को सुने इस लिंक पर
https://fb.watch/iKO1KcOus7/?mibextid=RUbZ1f