देश भर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की 132 वीं जयंती
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज देश भर मे बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बाबा साहेब की जयंती पर गांव गांव में याद कर बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया ।आज श्री डूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के मोमासर , ठुकरियासर, बिग्गा, सातलेरा,जाखासर,रीड़ी, धर्मास ,सहित कई गांवो मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।
श्री डूंगरगढ़ के गांव सातलेरा में भीम युवा संगठन द्वारा बाबा साहेब की जयंती पर रैली निकाली गई। गले में नीले रंग का दुपट्टा धारण किए हुए युवाओं की नाचती गाती टोली हाथो में लहराता हुआ नीले रंग का झंडा जय भीम के लगते जयकारों के बीच रैली गांव की मुख्य गलियों से होते हुए मेघवाल मोहल्ले में पहुंची जहां समाज के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित करते हुए बाबा साहेब डॉ अंबेडकर से शिक्षा लेते हुए जीवन में ग्रहण करने की बात कही । ग्रामीणों ने संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर याद किया।ग्रामीणों ने सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ से गांव में अंबेडकर भवन बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ से गांव में अंबेडकर भवन बनाने की मांग की ।
इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक मालाराम, आर्मी से रिटायर्ड वारंट ऑफीसर मोहनलाल लिखाला, परताराम, मघाराम, सोहनलाल, अन्नाराम, जैसा राम, लिखमाराम, भंवर लाल, गिरधारी लाल, आसाराम, किसनाराम, सरवन कुमार, बीरबल राम, अंदाराम, पुजारी रेवंत राम, भंवर लाल, ओंकारमल, ओम प्रकाश, बिरमाराम,तथा युवा भीम संगठन के सदस्य सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।






