बीकानेर ड्रेस हाऊस का शुभारम्भ कल, विधायक सहित समाजसेवी करेंगे उद्घाटन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार बस स्टैण्ड के पास बीकानेर ड्रेस हाऊस का भव्य शुभारम्भ कल होने जा रहा है। उद्घाटन सुबह 9.15 बजे विधायक गिरधारीलाल महिया, समाजसेवी सलीम बहेलिया, तुलसीराम चौरड़िया, श्रीगोपाल राठी करेंगे। शॉप के ओनर आरीफ व साकिर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिकों अब यहां सभी स्कूलों की ड्रेस, शुटिंग-शर्टिंग, मेन्स वियर, किड्स वियर से संबधित वैरायटी हर समय उपलब्ध रहेगी।
