
कॉन्स्टेबल राजवीर की विशेष भूमिका, आरोपी को अदालत में पेश करेगी पुलिस
समाचारगढ़ 16 अक्टूबर 2024 श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बुधवार को 6 माह से फरार 46 मामलों में वांछित अपराधी भानिनाथ उर्फ भानिड़ा को गिरफ्तार कर लिया। सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में टीम ने मोमासर बास निवासी भानिनाथ का पीछा कर उसे पकड़कर हवालात भेजा। गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल हरिराम, देवाराम, कविन्द्र और कांस्टेबल पुनित, महीपाल, अनिल कुमार, महेश कुमार, राजवीर की क्यूआरटी टीम शामिल रही, जिसमें राजवीर की अहम भूमिका रही। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
