समाचार गढ़, 22 मई, श्रीडूंगरगढ़। राशन डीलरों के पॉश मशीन में कई बाजार अनियमिताएं सामने आती है। जिसके बाद जिला रसद अधिकारी उन पर कार्रवाई कर निलंबन जैसी कार्रवाई भी करते है। ऐसी ही एक अनियमिता श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर के राशन डीलर के यहां देखने को मिली। जिसके बाद जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर पर कार्रवाई करते हुए राशन डीलर के लाईसेंस को निलंबित कर दिया है। विभाग ने राशन डीलर सीताराम मेघवाल के यहां कार्रवाई की है। जिसके बाद प्रवर्तन निरीक्षक को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…