समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। धनतेरस व छोटी दीवाली के दिन धन के साथ-साथ शरीर को भी हानि पहुंची है। नेशनल हाईवे 11 बिग्गा के पास अभी अभी एक 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया और पलटा मार गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर व खलासी को चोटें आई है तो वहीं ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार नोखा निवासी किशन पुत्र झुमरराम राव व फलोदी के देनोक निवासी नेतराम पुत्र मालाराम राव के चोट लगी है। जिसमें एक के सिर में व दूसरे के सिर व पैर में चोट आई है। सूचना मिलते ही गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस लेकर रामकिशन फौजी मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। इस दौरान आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार भी अस्पताल पहुंच चुके थे। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति ठीक है। गनीमत रही कि त्योहार के दिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।








