समाचार-गढ़, 17 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की मासिक बैठक का आज बहिष्कार किया गया। एएनएम बबीता कंवर ने बताया कि सभी एएनएम ने अपनी समस्याओं को लेकर पिछली मासिक बैठक में अधिकारियों को बताया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर आज मासिक बैठक का बहिष्कार किया गया। एएनएम का कहना है कि 12 एएनएम को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है और कुछ का फिक्सएशन नहीं हुआ है। यह ऑफिशियल कार्य अधिकारियों और बाबू की वजह से रुका हुआ है और यह अधिकारी और बाबू हमारी नहीं सुनते हैं। इसके अलावा सभी ANM के कार्य योजना के अनुसार ANM की ड्यूटी 9 से 12 OPD ओर उसके बाद फील्ड ड्यूटी है लेकिन अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जाता है कि 9 से 3 ओपीडी करें और उसके बाद फील्ड वर्क करें। ऐसे में ANM का कहना है कि इस तरीके से कार्य नहीं हो सकता हमारे भी घर परिवार है। सभी ने अधिकारियों से मांग की है कि उनकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए।
