बिग ब्रेकिंग। पटवारी हरिराम सारण की वाट्सअप अकाउंट पर लगाई फोटो, मांग रहे बीस-बीस हजार, सावधान श्रीडूंगरगढ़वासी
समाचार-गढ़, 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तहसील कार्यालय के पटवारी हरिराम सारण की फोटो वाट्सअप पर लगाकर किसी के द्वारा वाट्सअप पर मैसेज भेजकर रूपये मांगे जा रहे है। पटवारी हरिराम सारण ने बताया कि मेरी फोटो किसी व्यक्ति द्वारा वाट्सअप पर लगा ली गई है और वाट्सअप मैसेज के जरिए 20-20 हजार रूपये मांगे जा रहे है। इस व्यक्ति द्वारा पहले तबीयत और परिवार के बारे में हालचाल पूछा जाता है और फिर एक छोटे से काम के बारे में बोल कर रूपये मांगे जाते है। बाना ने बताया कि अगरसिंह पड़िहार कोटासर, अशोक गोदारा राजेंडु, अजय चौधरी पटवारी, पत्रकर आदूराम मेहरा से 20-20 हजार रूपये मांगे जा चुके है। लेकिन अभी तक इस वाट्सअप पर मेरी फोटो लगातार पैसे मांगने वाले को सफलता नहीं मिली है। समाचार-गढ़ के सम्पादक के पास भी अभी अभी ऐसा ही मैसेज आया जिस पर सम्पादक अशोक पारीक ने पटवारी हरिराम से बात की तो पूरा मामला समझ आया। हरिराम सारण व समाचार-गढ़ सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि पटवारी हरिराम सारण के नाम या उनकी फोटो लगातार अगर कोई पैसे मांग रहा है तो पेसे देने की गलती ना करें। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि किसी के साथ ठगी ना हो।
