विधायक महिया की बजट डिमांड:- श्रीडूंगरगढ़़ शहर के ड्रेनेज हेतु 50 करोड़ की स्वीकृति
समाचार-गढ़, 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़़ विधायक गिरधारीलाल महिया की बजट डिमांड के मुताबिक राज्य के बजट में श्रीडूंगरगढ़़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की डीपीआर को वित्तीय स्वीकृति देने की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार ने ड्रेनेज कार्य हेतु ₹50 करोड़ की घोषणा की है। वर्षों से ड्रेनेज सिस्टम के अभाव का दंश झेल रहे शहरवासियों को बड़ी सौगात विधायक महिया द्वारा दिलवाई गई है। इस घोषणा पर विधायक महिया ने सीएम गहलोत को धन्यवाद देते हुए शहर के नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि काफी वर्षों से शहर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की मांग होती आ रही थी। जिस पर पिछले बजट में श्रीडूंगरगढ़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार करवाने की घोषणा करवाई गई थी और इस बजट में डीपीआर के मुताबिक वित्तीय स्वीकृति भी दिलवा दी गई है। सरकार ने प्रथम चरण में कार्य के लिए 50 करोड़ का बजट दिया है। अब श्रीडूंगरगढ़़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित होने का रास्ता एकदम साफ हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने हेतु डीपीआर की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर माकपा के शहर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती सहित शहरवासियों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार व्यक्त किया है।