पालिका धरना स्थल से बड़ी खबर, धरनार्थी आज मंत्रियों को देंगे ज्ञापन, कल होगी महापंचायत
समाचार-गढ़, 10 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के आगे पट्टा जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे धरने से अभी बड़ी खबर का नया अपडेट आया है। मिली जानकारी के अनुसार आज परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रहे सभी मंत्री को धरनार्थी ज्ञापन सौंपेंगे। धरनार्थी एक बजे पालिका धरने स्थल से घूमचक्कर पहुंचेंगे और वहां अपनी मांग का मंत्रीजी को ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि घरना स्थल से खबर मिली है कि कल सोमवार को धरना स्थल पर महापंचायत भी आयोजित की जा रही है। बता दें कि जिस तरह कस्बे के नागरिक पट्टों के लिए चक्कर पर चक्कर काट रहे है और धरना देते दिख रहे है ऐसे में आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में ये जनता की नाराजगी साफ तौर पर भाजपा पर नकारात्मक असर दिखायेगी।