
समाचार गढ़, 17 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में शुक्रवार रात एक ही घर में लाखों की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के किनारे स्थित एनएसजी कमांडो दिलीप सिंह के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। जवान ड्यूटी पर हैं और घर में उनके पिता, माता और पत्नी ही थे, जो आंगन में सो रहे थे।

चोर रात के अंधेरे में दक्षिण दिशा से घर में दाखिल हुए और तीन संदूकों व अलमारी के ताले तोड़ दिए। चोरों ने घर से करीब 400 ग्राम सोने के गहने, 4 किलो चांदी और 1 लाख 30 हजार रुपए नकद चुरा लिए। गहनों में आड़, आंवला, बाजूबंद, हथफुल, झूमके, चैन, ब्रासलेट, अंगूठियां आदि शामिल हैं।

चोरी की सूचना सुबह 5 बजे परिवार को मिली, जिसके बाद गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।

पता चला है कि चोर गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर बीदासर रोड के पास एक खेत में मोटरसाइकिल खड़ी कर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे उसी रास्ते पैदल लौटकर खेत पहुंचे और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी रोष है और वे जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
