
समाचार गढ़, 17 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम कुंतासर में लंबे समय से ट्यूबवेल की पुरानी मोटर बार-बार खराब हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पेयजल आपूर्ति में आ रही इस बाधा की जानकारी जब विधायक ताराचंद सारस्वत को मिली तो उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर ट्यूबवेल के लिए नई मोटर भिजवाने की व्यवस्था करवाई।
नई मोटर लगने से गांव में जलापूर्ति पुनः सुचारु हो गई है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इस त्वरित समाधान के लिए ग्राम पंचायत सरपंच ओंकार राम, गणेशाराम सोनी, मुनीराम साहू, आदुरम साहू, मेघराज सोनी सहित समस्त ग्रामवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया।