
समाचार गढ़ 9 जून 2025 भीषण गर्मी में बिग्गाबास क्षेत्र के वार्ड 23 और 24 में पिछले एक सप्ताह से पानी की एक-एक बूंद को लोग तरस रहे हैं। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण लोगों को रोजाना महंगे टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता उपभोक्ताओं के फोन तक नहीं उठाते। स्वामी ने सवाल किया कि जब जनता प्यास से बेहाल है तो इस शहर का जिम्मेदार कौन है?
गौरवपथ रोड की पुरानी पाइपलाइन में जलापूर्ति अक्सर बिना प्रेशर के होती है, जिससे पानी का समुचित वितरण नहीं हो रहा। जलापूर्ति का कार्य एक ठेकेदार को सौंपा गया है, लेकिन वह भी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा। टंकी खाली और ट्यूबवेल खराब होने की बात कहकर लाइनमैन पल्ला झाड़ लेते हैं।