
समाचार गढ़ 9 जून 2025 क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धरना-प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। ग्रामीणों ने इस जनहित के मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार व प्रशासन को जगाने के लिए गांव-गांव में मोर्चा खोल दिया है।

कई गांवों से धरना स्थलों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा पूरे जोश के साथ धरने में भाग लेते नजर आ रहे हैं। यह आंदोलन अब केवल मांग नहीं, बल्कि जन-अधिकार की आवाज बन चुका है।

धरना आयोजकों ने बताया कि जल्द ही शेष गांवों की भी तस्वीरें सार्वजनिक की जाएंगी, ताकि पूरे क्षेत्र की आवाज एक मंच पर गूंज सके।

इधर, 16 जून को श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर प्रस्तावित ‘ललकार रैली’ को लेकर किसान-मजदूर संगठनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जगह-जगह बैठकें हो रही हैं और रैली में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जनता की यह एकजुटता सरकार को स्पष्ट संदेश दे रही है—श्रीडूंगरगढ़ अब अपने हक के लिए पीछे हटने वाला नहीं।