
समाचार गढ़, 16 जून, श्रीडूंगरगढ़। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के सीने में दर्द होने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार विधायक मेघवाल को आज सुबह सीने में दर्द हुआ ओर तुरंत उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच की ओर स्टंट लगाया है। सीने में दर्द की सूचना मिलते ही प्राचार्य गुंजन सोनी, डॉ. पिंटू नाहटा सहित अनेक सीनियर डॉक्टर पहुंचे और इलाज शुरू किया। वहीं दूसरी और भाजपा से जुड़े लोगों को खबर मिलते ही अस्पताल में भाजपा के नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। फिलहाल डॉ. विश्वनाथ मेघवाल आराम कर रहे हैं और स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।