
समाचार गढ़, 17 जून, श्रीडूंगरगढ़। गांव सोनियासर गोदारन के जीएसएस पर काम करने वाले ठेकाकर्मी से मारपीट का मामला थाने में दर्ज। 19 वर्षीय मनीष पुत्र मेघाराम मेघवाल निवासी सांवतसर ने चार जनों पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 जून 2024 को सुबह करीब 9-10 बजे वह जीएसएस पर सरकारी काम कर रहा था। बिजली सप्लाई नियमित व बराबर चल रही थी। तभी गांव के बाबूलाल पुत्र रुघाराम जाट, हजारीराम पुत्र भगवानाराम महिया, ईश्वरसिंह व मोहनराम पुत्र पुरखाराम गोदारा, जीएसएस में घुसे और काम रोक दिया। बाबूलाल ने जबरदस्ती अपने फीडर में बिजली सप्लाई शुरू कर दी। परिवादी के मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नरेंद्र पुनिया को दी है।