रेलवे फाटक पर गिरी बाईक, युवक बेहोश
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अभी-अभी एक बाईक रेेलवे फाटक के पास गिर गई जिससे बाईक पर सवार तीन जनें घायल गये है। ये बाईक के गिरन से एक बाईक सवार बेहोश बताये जा रहे है। इनको आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौकेे पर पहुंच रहे है। जानकारी के अनुसार यह बीदासर रोड के पास बने कच्चे रास्ते से आ रहे थे और वहां तेज गति से बाइक के कारण जंप के कारण बाइक उछल गई और यह युवक गिर गए मौके पर मौजूद व्यक्तियों का कहना है कि इन्होंने शराब पी रखी है।
