समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं अभी-अभी NH 11 खाकी धोरा के पास एक बाइक ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। युवक का पैर टूट गया है तो वही उसके सर में भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की तरफ जा रहे थे तो घायल युवक को देखकर उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और गाड़ी में लेकर तुरंत श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बता दें कि घायल युवक के साथ एक युवक ओर था जो कि बिल्कुल सुरक्षित है।

