सांड से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 1 जून.। बीकानेर जयपुर हाईवे पर हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हाईवे पर आए दिन छोटे बड़े हादसे घटित हो रहे हैं। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे श्रीडूंगरगढ़ से तीन किलोमीटर दूर हाईवे पर एक बाइक सवार सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार कितासर निवासी संपत अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था श्रीडूंगरगढ़ से तीन किलोमीटर दूर हाईवे पर अचानक बाइक के सामने सांड आने से बाइक सांड से टकराकर अनियंत्रित होकर गिर जाने से बाइक सवार संपत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी समय पीछे से आ रहे गांव सातलेरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नोरतमल सारस्वत सहित युवकों ने गाड़ी रोक कर घायल की सुध लेते हुए आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस को फोन कर घायल को उप जिला अस्पताल भिजवाया तथा घायल संपत की परिजनों से बात करवाते हुए हादसे की सूचना दी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।