समाचार गढ़, 1 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का व्यापार मंडल एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून रविवार को शाम 6:30 बजे तेरापंथ भवन उपरलो में एक भव्य सम्मान- अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य स्वागत व सम्मान किया जाएगा। स्वागत समारोह के पश्चात रात्रि 7.30 बजे से स्वरूचिभोज का कार्यक्रम रखा गया है। पारीक ने बताया कि अभिनंदन समारोह में व्यापारियों के साथ-साथ, राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारियों, मीडिया के बन्धुओं व शहर के गणमान्य लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है। व्यापार मंडल के महामंत्री संजय कुमार करनाणी ने बताया कि अभिनंदन समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापार मंडल की टीम जुटी हुई है। समारोह की व्यवस्था की जिम्मेदारी व्यापार मंडल के शुशील कुमार डागा, पवन कुमार राठी, सम्पत पारीक, बिहारी राठी, चैनरुप डागा, फूसराज पुगलिया, हंसराज माली, गोपाल तापड़िया आदि व्यापारियों को सौंपी गई है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…