समाचार गढ़, 1 सितम्बर। टोंक जिले के देवली क्षेत्र के नासिरदा में रविवार सुबह एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें थाना प्रभारी की लापरवाही ने एक निर्दोष व्यक्ति को बड़ी मुश्किल में डाल दिया। रामप्रसाद (37), जो अपनी पत्नी काली देवी के साथ बाइक से महादेवपुर ढाणी जा रहे थे, एक तेज रफ्तार कार से टकरा गए। यह कार नासिरदा थाने के प्रभारी अरविंद लक्षकार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाना प्रभारी नशे की हालत में थे और उन्होंने गलत साइड से आकर बाइक को जोरदार टक्कर मारी।हादसे में रामप्रसाद के दाएं पैर में गंभीर चोट आई, और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और थाने के सामने धरने पर बैठ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर पहुंचे डीएसपी की गाड़ी और थाने पर भी पथराव किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने घटना के बाद अपनी कार को तेजी से वहां से भगा लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और धरना प्रदर्शन को शांत कराने के प्रयास जारी हैं।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…