समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भाजपा पार्षद विनोद गिरी गुंसाई ने थाने पहुंचकर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से वार करने व अपनी बहिन के खेत में अनाधिकृत रूप से घुसने व कब्जा करने का मामला दर्ज करवाया है। गुंसाई ने मामले में बताया है कि जैतासर में खेत की सार सम्भाल व काश्त के लिए मेरी बहिन ने मुझे. नियुक्त कर रखा है। खेत के चारों तरफ पट्टी व कांटेदार तारो से तारबन्दी की हुई थी। अशोक पुत्र हनुमानाराम गुसाई ने मुझे बताया कि आपकी बहिन के खेत में आज से चार दिन पूर्व सीताराम पुत्र मालाराम, जितेन्द्र, उमेश पुत्रगण सीताराम सुनार श्रीडूंगरगढ़ व कानाराम पुत्र मघाराम जाति ब्राह्मण निवासी जेतासर व चार-पांच अन्य व्यक्ति व ट्रेक्टर ट्रोली सहित खड़े थे आपकी तार-बन्दी खोलकर पटिया उखाड़ रहे थे तथा एक ट्रेक्टर- क्रावा से मिटटी अपने खेत की ओर ले जा रहे थे, मैनें उक्त सभी से पूछा तो मुझे सीताराम ने कहा कि यह खेत हमने खरीद कर लिया हैं, मैं वहा काफी देर खड़ा रहा तथा उक्त सभी ने खेत मे से पटिया, काटेदार तार, सींव की लकड़िया ट्रेक्टर ट्राली में डालकर ले गये, मैं तुरन्त खेत की ओर गया तो मैंने वहा देखा मेरी बहिन के उक्त खेत में सीताराम, कानाराम व तीन-चार अन्य व्यक्ति खड़े थे खेत के चारो तरफ की लगे पढ़िया कांटेदार तार व सींव पर लगे फोग इत्यादी नही थे मैने सीताराम व कानाराम को ओलमा दिया तो सीताराम ने मुझे जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया मैने अपने आपको बचाते हुऐ सीताराम के हाथ में से कुल्हाडी छिनकर फेंक दी। ओलमा देने पर मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से हमला किया।