
समाचार गढ़ 5 मार्च 2025 श्री डूंगरगढ़
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बुधवार को एक बोलेरो अचानक सामने आई गाय से टकराने के बाद पलट गई, जिससे वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सेरूणा थाना के हेड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि उदासर से फतेहपुर जा रही बोलेरो शिव धोरा के पास हादसे का शिकार हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से वाहन को सीधा किया। बोलेरो सवार राजेंद्र सिंह डूंगरसिंह (निवासी उदासर) को प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल अपने गांव लौट गए।
