रातों-रात गायब हुई बोलेरो पिकअप, मालिक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
समाचार गढ़, 18 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गली में खड़ी बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। घटना का पता सुबह लगा, जब वाहन मालिक ने देखा कि उसकी गाड़ी गायब है।
गांव बिग्गा निवासी दीनदयाल पुत्र रूघलाल तापड़िया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे उसने अपनी बोलेरो पिकअप आड़सर बास स्थित तोलियासर भैरूं मंदिर के पास खड़ी की थी। सुबह 5 बजे जब वह गाड़ी लेने पहुंचा तो पिकअप वहां नहीं मिली। पीड़ित ने तत्काल थाने पहुंचकर वाहन बरामदगी की मांग की।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी है। फिलहाल चोर और चोरी की गई बोलेरो पिकअप दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।










