समाचार-गढ़, 15 फरवरी 2023, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ थाने में ट्रैक्टर के साथ आने और लाठियां लेकर घर में घुसने के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। नरपत पुत्र अर्जुनराम उम्र 27 साल जाति पुरोहित निवासी तोलियासर पुलिस थाना में उपस्थित थाना होकर थानाधिकारी को बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे मैं अपने घर था उस समय कालूराम पुत्र केशाराम, कालूराम की पत्नी नाम नामालूम लालचन्द, कन्हैयालाल पुत्रगण कालूराम जातियान पुरोहित निवासीगण तोलियासर तहसील श्रीडूंगरगढ़ टेक्टर लेकर हाथों में लाठिया लेकर मेरे घर के आगे आये तथा टेक्टर से उतरकर मेरे घर घुसकर लाठियो से मेरे साथ मारपीट कि लालचन्द व कन्हैयालाल ने मेरे सिर पर लाठी से मारी मैने बचाओ-बचाओ का रौला किया तो मेरे अड़ौस – पड़ौस के लोग इक्कठा हो गये ओर आरोपियों से मुझे बचाया तथा उक्त आरोपीगण को दकाला तो आरोपियों ने टेक्टर छोड़कर हंसराज के घर की अन्दर भाग गये तथा हंसराज के घर से मेरे उपर पत्थर फेके। आरोपियों ने जाते-जाते धमकियां देकर चले गये कि आज तुम लोग बचे गये आईन्दा मौका मिलते ही आपको जान से मारकर आपके घर पर कब्जा करेगें। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को जांच सौंपी है।