
समाचार गढ़, 6 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11, घुमचक्कर, एसबीआई बैंक के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में एक बुलेट रिपेयर करते समय बुलेट में आग लगने से एक युवक झुलस गया। जानकारी के अनुसार फिरोज मिस्त्री नाम का युवक गोपाल होटल के परिवार की बुलेट मोटरसाइकिल तैयार कर रहा था उसी समय बुलेट में आग लग गई और फिरोज मिस्त्री झुलस गया। जिसके बाद युवक को उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की एंबुलेंस के द्वारा बीकानेर रैफर किया गया है।