
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में पांच दिन पहले हुई बुलेट चोरी का मामला गुरुवार को थाने में दर्ज हुआ है। बिग्गा बास निवासी विवेक कुमार पुत्र रमेश कुमार बिहानी ने थाने में हाजिर होकर बताया कि उसके चाचा गोपाल बिहानी के नाम से बुलेट मोटरसाइकिल जिसके नम्बर DL7 SBG 6656 है। जिसको वर्तमान वह खुद चलता है। 20 जनवरी को शाम 4 बजे वह बुलेट अपने घर के बाहर खड़ी करके अंदर गया। जब 10 मिनट बाद वह घर से बाहर निकला तो बुलेट गायब थी। जिसके बाद कुछ देर तक इधर उधर ढूढ़ने का प्रयास भी किया। लेकिन बाइक नहीं मिली। विवेक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है और जांच हेड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर को सौंपी गई है।