
समाचार गढ़, 26 जुलाई 2024। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान बीजेपी का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। विजया राहटकर की सह प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी बरकरार रखी। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल प्रदेश प्रभारी बनाया गया हैं। अग्रवाल यूपी से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं। राधा मोहन दास अग्रवाल कर्नाटक के भी प्रदेश प्रभारी हैं। राधा मोहन दास को अब राजस्थान की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। गोरखपुर सदर सीट से 4 बार के विधायक भी रह चुके है। 2022 में योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ी थी, जिसके बाद पार्टी ने राज्यसभा भेजा था। राधा मोहन दास अग्रवाल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं। राजस्थान में 5 विधानसभा उप चुनाव जीतना पहला लक्ष्य होगा।