समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में मुख्य बाजार में एक युवक द्वारा महिला को गलत इशारे करने पर महिला ने थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया श्रीडूंगरगढ़ निवासी प्रतिष्ठा सिखवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे जब वह मैन बाजार बॉम्बे मॉल के पास अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थी तभी आरोपी पवन कुमार स्वामी उसके साथ गलत इशारे करने लगा। उसी दौरान पुलिस के जवान को आरोपी ने देखा को वह वहां से भाग गया। मैंने ड्राईवर को फोन किया। परिवादिया ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज करवाया है। जांच सब इंस्पेक्टर इन्द्रलाल को सौंपी गई है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…