समाचारगढ़, 30 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक विवाहिता ने पुलिस को गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता का कहना है कि वह अपने पीहर में आई हुई थी और पड़ोस के एक घर में खाना खाने गई थी। लेकिन जब वह वहां से वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने रास्ते में उसके साथ बदतमीजी की और लज्जाभंग करने की कोशिश की। विवाहिता ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो उसका भाई मौके पर पहुंचा। लेकिन इसके बाद आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई पर भी हमला कर दिया। इस घटना में विवाहिता के भाई को भी चोटें आई हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…