
समाचार गढ़, 24 जून, श्रीडूंगरगढ़। भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल नोसरिया व सुखराम कल पानी की टंकी पर चढ़के आत्महत्या की धमकी दे रहे थे। इस प्रकरण के बाद आज पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल राजेंद्र मेघवाल नोसरिया व सुखराम पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तहसीलदार राजवीर सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर मोहल्ले वासी की भीड़ इकठा हो गई। लगातार प्रयास के बाद भी युवक नहीं माने तो उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई इसके बाद थानाधिकारी इंद्र कुमार, एसडीएम उमा मित्तल। सीओ निकेत पारीक अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान मौके पर पहुंचे और समझाइश करके युवकों को नीचे उतारा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों का जीवन संकट में डालने हंगामा करने आत्महत्या का प्रयास करने न्यूसेंस पैदा करने जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सब इंस्पेक्टर मलकीयत सिंह द्वारा राजेंद्र नोसरिया, सुखराम, श्रवण राम, त्रिलोक चन्द जिला अध्यक्ष भीमसेना, हरीराम, व आठ अन्य के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।