
समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ। कल देर रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए थे। इस संदर्भ में मृतका के पति किशनलाल सोनी ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मनीषा, दो पुत्र हितेश और रणवीर और भतीजी कल्पना के साथ दशहरा मैदान में लगे मेले को देखकर करीब 8.30 बजे घर लौट रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रही बाइक ने मनीषा को टक्कर मार दी। टक्कर से मनीषा चोटिल हुई और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई और तीनों बच्चे भी चोटिल हो गए। जिसमें हितेश व कल्पना के गम्भीर चोटें आने से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। अब पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को राउंडअप किया है। मामले की जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मलकीतसिंह करेंगे।