खेत में चोरी का मामला, भाईयों सहित बेटों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
समाचार-गढ़, 11 मई 2023। उदरासर निवासी 50 वर्षीय रतनाराम पुत्र जोराराम जाट ने उसी गांव के लोगों पर खेत से तार पट्टी चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। रतना राम ने बताया कि गांव के परमाराम व हजारीराम पुत्र निराणाराम व दोनों के बेटे सुभाष व मुखराम, अशोक के साथ दो अन्य व्यक्तियों ने 9 मई की रात करीब डेढ़ बजे जब मैं अपने घर सो रहा था। तो मुझे सूचना मिली की आरोपी मेरे खेत से की पट्टियां उखाड़ कर चोरी कर रहे है। मैं अपने बेटे के साथ खेत पहुंचा तो आरोपी ट्रेक्टर ट्रोली लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
दहेज सहित मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज
समाचार-गढ़, 11 मई 2023। ऊपनी की बेटी ने लाखनसर निवासी अपने पति सहित परिवार के खिलाफ दहेज सहित मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सरोज पुत्री भंवरनाथ ने बताया कि उसके पतिसंपतनाथ, ससुर बीरबलनाथ, सास कमलादेवी, देवर ख्यालीनाथ दो लाख रूपए नगदी, मोटरसाईकिल व सोने चांदी के गहनों की मांग करने के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई 2019 में उसका विवाह हुआ उसके बाद से ससुराल वाले उससे दहेज कम देने के ताने देते हुए तंग परेशान कर रहें है। परिवादिया ने आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
15 फुलड़ों वाला सोने का हार लूटने का मामला दर्ज
समाचार-गढ़, 11 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 15 फुलड़ों वाला सोने का हार लूटने का मामला सामने आया है। कितासर भाटियान निवासी 55 वर्षीय किसानादेवी पत्नी दानाराम नायक ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। ये महिला 3 मई को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल से दवाई लेकर कितासर भाटियान बस स्टेशन से पैदल अपने घर की ओर लौट रही थी तभी दो युवकों ने पीछे से मोटरसाइकिल पर आकर गले से हार छीन लिया। एक युवक दूसरे का नाम गिरधारीलाल ले रहा था। यही युवक 7 मई को दोपहर 2 बजे मेरी परचुन की दुकान पर आए तो मैंने गांव पूछा तो युवक ने अपना गांव इंदपालसर हीरावतान व नाम गिरधारीलाल ब्राह्मण बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
16 वर्षीय युवती घर से गायब, पुलिस ने की दस्तयाब
समाचार-गढ़, 11 मई 2023। 16 वर्षीय युवती घर से गायब हो गई। मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है। लड़की के परिजन अपने बहन के यहां सुजानगढ़ ओढावणी लेकर गए हुए थे। पीछे से लड़की अकेली थी। परिजनों ने जब थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई तो पुलिस ने युवती को खारडा निवासी एक युवक के साथ दस्तयाब कर लिया। पिता ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ नाबालिग पुत्री का अपहरण कर नशे की गोलियां खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।